गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
बॉबी पंवार सहित जेल में बंद सभी युवाओं की सीजेएम कोर्ट देहरादून से जमानत मिल गई है । बॉबी पंवार को जमानत मिलने का स्वागत करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल ने कहा कि उनपर लगाए गए बेबुनियाद आरोपो के तहत उनपर दर्ज मुकदमे को सरकार को तुरंत रद्द करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि निरंकुशता से युवाओं की जायज मांग को दबाया नही जा सकता है व सरकार को हठधर्मिता छोड़ बॉबी पंवार द्वारा उठाये गए बिंदुओं पर अमल करना चाहिए ।
वही युवानेता दिनेश चौहान ने कहा कि बॉबी पंवार का संघर्ष हट युवानेता के लिए एक प्रेरणा है व प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाये रखने के लिए सरकार को सभी भर्ती परीक्षाओ की अभिलम्ब सीबीआई जांच करानी चाहिए ।
युवा अंकित राणा ने कहा कि आज हर घर मे बॉबी पंवार की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने किसी धमकी की परवाह किये बिना युवाओं की आवाज को बुलंद किया है । उन्होंने कहा कि आज बॉबी हर युवा के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं, उसके पीछे वर्षो का संघर्ष व तपस्या है । उत्तराखंड का हर युवा बॉबी पंवार के संघर्ष का हमेशा ऋणी रहेगा ।

0 टिप्पणियाँ