विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में किया वेबसाइट व पत्रिका का विमोचन ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

बीएलजुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने  बुधवार को महा विद्यालय पत्रिका व आधिकारिक वेबसाइड का विमोचन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महाविद्यालय की वेबसाइट लॉन्च कर विद्यालय की अर्धवार्षिक पत्रिका "महाविद्यालय बुलेटिन"का विमोचन किया। 


बुधवार को महाविद्यालय की वेबसाइट लॉन्च व पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विद्यायक दुर्गेश्वर लाल ने महाविद्यालय की वेबसाइट का उदघाट्न कर प्राध्यापकों सहित सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की सभी क्रिया कलापों  को आधुनिक प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार  सरलता व सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए यह सभी लोगों का सराहनीय व सफल प्रयास का नतीजा है ।उन्होंने छात्रों को भविष्य में अपने लक्ष्य निर्धारित कर अपने गुरुजनों के सहयोग से आगे बढ़ने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ए के तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय की वेबसाइट www. gpgcpurola.ac.in पर जा कर कोई भी छात्र महाविद्यालय की क्रिया कलापों जैसे परीक्षा तिथि, महाविद्यालय के कार्यक्रम, उप्लब्धधिया , योजनाओं व नीतियों के बारे जान सकेंगें वंही  अर्धवार्षिक पत्रिका "महाविद्यालय बुलेटिन" में  राष्ट्रीय व महाविद्यालय स्तर के  क्रिया कलापों का उलेख किया गया है।

इस अवसर पर आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, अमीचंद शाह,राजेश बिजल्वाण, लोकेश उनियाल, दिनेश उनियाल, ,उमेन्द्र आसटा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विशम्बर जोशी,दीपक सिंह, राजेन्द्र लाल आर्य, कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ विनय नोटियाल,   राजीव ,गौहर फातिमा,फातिमा खान,भौंपाल कार्की  व छात्र छात्राएं मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ