गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
तीन दिन तक चलने वाले पुरोला शरदोत्सव, सांस्कृतिक एवमं कृषि विकास मेले का पूर्व विधायक राजकुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तक चलने वाले मेले में कृषि, स्वास्थ्य, वन सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हैं ।
मेले को संबोधित करते हुए पुरोला ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी ने मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार व गोविंद पंवार सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले में लगे स्टालों से विभिन्न समस्याओं को जानकारी प्राप्त करने की अपील की ।
पूर्व विधायक राजकुमार ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेला हम सबका है व पुरोला के विकास के लिए हमे एकजुट होकर कार्य करना है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड निरन्तर प्रगति के पथ पर है व पुरोला के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है ।
मेले में रेशमा चौहान, सनी दयाल सहित विभिन्न लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया ।
मेले में ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी, उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद नोडियाल, कमलेश रावत, चमन नोडियाल, मोहब्बत नेगी, बलदेब असवाल, कुलदीप समाजसेवी, नवनीत चौहान, हरीश बिजल्वाण, गोबिंद पंवार, अमित चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ