प्रधान संगठन की उग्र आंदोलन की चेतावनी । मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के खिलाफ लामबंद प्रधान संगठन ने खण्डविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन । ।

गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

   मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के तहत ग्राम पंचायतों में मनरेगा  कार्यों में मजदूरों की उपस्थिति को लागू करने को लेकर  प्रधान संगठन ने विरोध व्यक्त करते हुए विकास खण्ड परिसर में दो दिवसीय सांकेतिक धरना सुरु किया।


अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले सोमवार को ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के अंतर्गत करवाये जाने वाले कार्यों की उपस्थिति को केंद्र सरकार की द्वारा राष्ट्रीय मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम कराने का विरोध करते हुए सांकेतिक धरना दिया। मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठे  प्रधानों ने खण्डविकास अधिकारी राजेंद्र जोशी को ज्ञापन देते हुए  मांग पर अमल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।  धरना दे रहे प्रधानों ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों व सुचारू नेटवर्क ने होने के चलते पहाड़ों में मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना मुमकिन  नही है  ।

प्रधानों ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों की अनदेखी व मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किये बिना मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य करना उचित नही है ओर समस्त प्रधान इसका विरोध कर रहे । प्रधानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी कर इसे अनिवार्य किया जाता है तो समस्त प्रधान उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे ।

  सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अंकित रावत,प्रदेश सचिव अरविंद पंवार,जमुना देवी,नीता नौटियाल,संतोषी देवी,सुमित्रा,हरिमोहन,धीरपाल सिंह,नवीन कुड़ियाल,प्रवीन, सोनम,अनिता नेगी,अजीत सिंह,ममता,बिजेंद्र पंवार आदि दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ