गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला
पंचायती राज के अंतर्गत निजी कम्प्यूटर शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों व कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन का सुभारम्भ हुवा।
पुरोला नगर क्षेत्र के निजी कम्प्यूटर शिक्षा संस्थान में पंचाययत प्रतिनिधियों प्रधान,क्षेत्र पंचायत व वार्ड सदस्यों सहित पंचायत से जुड़े कार्मिकों को ई-गवर्नेंस,पंचायतों के स्तर पर बढ़ते हुए प्रौधौगिकी प्रचल को लेकर जागरूक करने व कंप्यूटर युग से साथ अपने कार्यों को संचालित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को पंचाययत प्रतिनिधियों व कार्मिकों के प्रारम्भ हुए दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत व बतौर मुख्य अतिथि वक्ता बलदेव सिंह भंडारी ने किया। बलदेव भंडारी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे जनप्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों से ई-गवर्नेंस व डिजिटलीकरण से जुड़ने को लेकर अच्छी समझ रखने की अपील करते हुए ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर अपने पूर्व अनुभव को साझा कर टिप्स दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंकित पंवार,अरविंद रावत एवं मास्टर ट्रेनर भौंपाल गुसाईं ने ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कार्मिकों को डिजिटलीकरण की बारीकियां,इनका उपयोग व लाभ पर विस्तृत जानकारी देते हुए पंचायत स्तर पर ही ई-गवर्नेन्स के माध्यम से अपने क्षेत्रवासियों को सुविधाएं तथा कार्यों में नेटवर्किंग के उपयोग से लाभांवित करने की जानकारी देते हुए शसक्त पंचायत की बारीकियों को सिखाया व डिजिटल साक्षरता के महत्व पर चर्चाएं कर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुभाष कुमार,सुनिल रावत,परमेश्वरी,दिनेश राणा सहित प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत,धरमलाल दौरियाल,वीरेंद्र राणा,जगदीश भारती,बिजेंद्र पंवार,अनिता, ममता नौटियाल,देवेंद्र नौडियाल,धर्मेंद्र सिंह,कवींद्र सिंह,प्रवीन आदि दर्जनों प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ