नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का तेज होता शिकंजा । 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में आगामी नव वर्ष के मध्यनजर शान्ति /सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पैनी नजर रखते हुये कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं । उनके द्वारा Drugs Free Devbhoomi-2025 मिशन को और अधिक प्रभावी बनाते हुए सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/थाना प्रभारी एस0ओ0जी0 एवं एएनटीएफ की टीमों को लगातार रुटीन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। 


 इसी क्रम में गुरुवार को  पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण एवं एसओजी टीम की सुरागरसी पतारसी के आधार पर चौकी नौगांव थाना पुरोला पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये स्थान बिल्ला नौगांव विकासनगर रोड से 02 व्यक्तियों को वाहन संख्या HP08-6044 (ट्रक) में 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी/बरामदगी के थाना पर दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया है, वाहन उपरोक्त को मौके पर सीज कर दिया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष चौहान पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मिण्डा पो0 भरानी थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र-26 वर्ष व सुशील कुमार पुत्र बालराम निवासी ग्राम सीहरोड पो0 धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र-38 वर्ष है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ