मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी के युवा पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड पर हैं। ड्रग मुक्त देवभूमि 2025 को वह उत्तरकाशी में लगातार अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कडी कार्रवाई हेतु उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को एक्शन मोड पर रखा हुआ है। सभी को अवैध नशा तस्करों की धर-पक्कड़ हेतु निर्देश जारी किये हुये हैं।
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जाए रहे धर-पक्कड़ अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन), प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा एसएचओ कोतवाली, दिनेश कुमार व एसओजी प्रभारी, अशोक कुमार के नेतृत्व मे गत रात्रि में SOG एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुये चैकिंग के दौरान तेखला पुल, मंण्डो रोड से सुनील लाल नामक युवक को को 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील लाल पुत्र शान्ति लाल निवासी- नौगांव, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी की उम्र 31 वर्ष है ।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि जनपद में नशे को जड़ से उखाड़ फ़ेंखने के लिये वह लगातार प्रयासरत हैं। गत 6 माह में उत्तरकाशी पुलिस करीब 22 लाख रु0 की चरस व स्मैक (11 किलो 400 ग्राम अवैध चरस व 103 ग्राम स्मैक) के साथ 23 तस्करों को जेल भेज चुकी है। जनपद पुलिस द्वारा नशे के अवैध प्रचलन को रोकने के लिये हेल्पलाईन नम्बर- 7455991223 भी जारी कर रखा है, यदि नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध मे किसी के पास कोई सूचना रहती है, तो हमें उक्त हेल्पलाईन पर दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी। बरामगदी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा टीम को उत्सावर्धन हेतु 2500 रु0/ का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
1 टिप्पणियाँ
किलो किलो का हिसाब क्या ये पुलिस का
जवाब देंहटाएंक्विंटल वाले को पकड़ने की ताकत नही है
हाँ मुर्गी मारेंगे तो अंडा कहाँ से आएगा