घर से लापता किशोर को पुरोला पुलिस ने देहरादून से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

पुलिस मीडिया सेल उत्तरकाशी



गत सोमवार को ग्राम धिवरा, पुरोला निवासी वीरपाल सिंह द्वारा थाना पुरोला पर अपने 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र प्रशान्त के घर से कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गयी, जिस पर थाना पुलोला पर किशोर की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। मामले में अपहृत / गुमशुदा की तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी, थानाध्यक्ष पुरोला की देखरेख एवं उ0नि0 राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुये अपह्रत/ गुमशुदा किशोर को  देहरादून से बरामद कर आज परिजनों के सुपुर्द किया गया।


पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव ,कानि0 गजेन्द्र सिंह- चौकी नौगांव ,कानि0 ओसाफ खान- एसओजी सामिल रहे ।


       ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ