मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुरोला निवासी एक व्यक्ति अमित अग्रवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20.10.2022 की रात्रि में बस अड्डा उत्तरकाशी में खडी उनकी बस UK 09PA-0892 के अन्दर से चार्ज पर लगा फोन चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 21.10.2022 की सायं को ही पैंथर,गेवंला निवासी अनिता देवी द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी से अपने मोबाईल चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली उत्तरकाशी पर तहरीर दी गई थी, जिस पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी के उक्त मामलों में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय* के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली की देखरेख में कोतवाली पुलिस* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी-सुरागरसी कर दोनों अभियोगों का खुलासा करते हुये सम्बन्धित अभियुक्त दीवान सिंह को कल शनिवार की सायं को तेखला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी से सम्बन्धित सामान एक टैबलेट व मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र अत्तर सिंह निवासी उपरीकोट कोतवाली उत्तरकाशी की उम्र-32 वर्ष है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एचसीपी- राजेन्द्र प्रसाद, -कानि0 रणजीत सिंह, कानि0 प्रदीप सिंह सामिल रहे ।
।
0 टिप्पणियाँ