मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन मे वर्तमान समय में बढते साईबर अपराधों व नशे के प्रचलन/व्यापार की रोकथाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन) के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, दिनेश कुमार का प्रयास लागातार जारी है । वाहनों की रुटीन चैकिंग, संभावित स्थानों पर रोजाना सायं कालीन गस्त के अतिरिक्त ऑनलाईन धोखाधडी व नशे की खरीद-फरोख्त को लेकर आ रही अन्य जनपदों की सूचना पर आज उनके द्वारा उत्तरकाशी क्षेत्रांतर्गत डिलीवरी कंपनी Delhivery pvt.ltd कंपनी की सप्लाई ब्रांच तिलोथ बैण्ड माण्डो रोड़ उत्तरकाशी की औचक चैकिंग की गयी।
ब्रांच के संचालक रविन्द्र रावत व सहायक प्रदीप अवस्थी द्वारा बताया गया कि उक्त ब्रांच में कुल 25 लोगों का स्टाफ है , जो Flipkart , Meesho , Snapdeal , Shop cloes ,Decthalon , 1 MG, Urbanic, Ajio, Udaan, Kartrocket, ATM card sanyasi आदि ऑनलाईन प्लेटफोर्म के सामानों की डिलीवरी करते हैं ।
पुलिस द्वारा रेण्डमली कुछ पैकेट्स के सामानों का QR CODE स्कैन कर के चैक करवाया गया, पैकिंग का सामान सही पाया गया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा संचालक को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की ऑनलाईन डिलीवरी न साईबर धोखाधड़ी हेतु आगाह किया गया । साथ ही नशामुक्त अभियान में अपना काम ईमानदारी से करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गयी। ब्रांच मैनेजर द्वारा अपना पुलिस को शत प्रतिशत सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
0 टिप्पणियाँ