मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
गुजरात से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु उषा देवी का कल मन्दिर दर्शन के दौरान बैग कहीं खो गया था, जिसमें उनके 7,000 रु0 की नगदी के साथ कपडे एवं अन्य जरुरी सामान था। जिसकी सूचना वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को मिली तो हे0कानि0 दिनेश चौहान, कानि0 अरविन्द सिंह, होमगार्ड गम्भीर पंवार व होमगार्ड सूरज कुमार के द्वारा आस-पास बैग को तलाश कर बैग को 7,000 रु0 की नगदी के साथ श्रद्धालु को वापस लौटाया गया। अपना खोया बैग वापस पाकर वह बहुत खुश हुये, उनके द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ