ओलावृष्टि से गडुगार पट्टी के देवजानी , जेवाणु, कुमणाई, औरा, खेडमी, सत्तरा व टिपरि आदि गांवों में धान, चौलाई, राजमा, मंडुवा व उड़द की खड़ी फसल को भारी नुकसान, ग्राम प्रधान देवजानी बबिता चौहान व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नुकसान का जायजा कर मुआवजे की मांग की ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

 विकासखंड मोरी की गडुगार पट्टी में बुधवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों की पककर तैयार हुई खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है । प्रधान ग्राम पंचायत देबजानी बबिता चौहान ने ग्रामीणों संग उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को  ज्ञापन प्रेषित कर मुवावजे की मांग की है ।



गुरुवार को  देवजानी न्याय पंचायत क्षेत्र के किसानों ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर ओलावृष्टि से धान की फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग की।

    ज्ञापन में कहा गया है कि विकासखंड मोरी की पट्टी गडुगाड के किसानों की आजीविका का मुख्य साधन चौलाई,लाल चावल,राजमा,मंडुवा आदि फसल झडनें से किसानों की मेहनत चौपट होने से  लोगों के सामने  रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। 

    ज्ञापन पर ग्राम प्रधान बबीता चौहान, जोगेद्र चौहान, उषेद्र सिंह, खजान लाल ,ऋषि राम, डबू लाल आदि के हस्ताक्षर हैं �

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ