विधायक दुर्गेश लाल का धन्यवाद ज्ञापित कर कंडियाल गांव में लोकेन्द्र को बधाई देने को पहुंचे जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान बिजेन्द्र पंवार ने कहा लोकेन्द्र का डीपीसी बनना समस्त क्षेत्रवासियों के लिए खुसी व गर्व का पल ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  लोकेन्द्र कंडियाल के डीपीसी मेम्बर बनने पर उनके गांव कंडियाल गांव में जश्न का माहौल है । रविवार को ग्रामीणों व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने लोकेन्द्र कंडियाल का डीपीसी मेम्बर बनने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।


ग्राम प्रधान बिजेन्द्र पंवार ने इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों की तरफ से लोकेन्द्र कंडियाल को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, विधायक दुर्गेश लाल, जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा व मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल का आभार जताया । उन्होंने कहा कि लोकेन्द्र कंडियाल जैसे निर्भीक व समर्पित कार्यकर्ता को डीपीसी मेम्बर बनाकर विधायक दुर्गेश लाल की हर वर्ग में प्रसंसा हो रही है ।


इस अवसर पर प्रवीण जयाडा, धर्मबीर जयाडा, नितिन पंवार, गोविंद जयाडा, जगबीर जयाडा, सुमम सिंह, अरबिंद जयाडा, अरबिंद सिंह कंडियाल, सुचेन सिंह कंडियाल, कुलदीप सिंह जयाडा , सोनपाल सिंह सजवाण सहित दर्जनों बुद्धिजीवी, ग्रामीण व समाजसेवी उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ