महाविद्यालय पुरोला के प्राचार्य डॉ एके तिवारी को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों के स्वच्छता कैम्पस सर्वे हेतु रिसोर्स प्रसन्न नियुक्त करने पर महाविद्यालय स्टॉफ, प्राध्यापकों व छात्र- छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की संस्था महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के प्रचार्य डॉ एके तिवारी की उत्तरकाशी जनपद के उच्च शिक्षा संस्थानों में सतत विकास , स्वच्छता सर्वेक्षण एवम योजना किर्यान्वयन हेतु समन्वयक एवम संदर्भ व्यक्ति ( रिसोर्स प्रसन्न) नामित किया है ।इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ तिवारी जनपद उत्तरकाशी के उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वच्छ कैम्पस रैंकिंग हेतु संस्थानों स्वच्छता एवम स्वास्थ्य अपशिष्ट प्रबन्ध, जल संरक्षण, उर्जा सरंक्षण हरियाली आदि अवयबो पर संस्थाओं की वर्तमान स्तिथि व भावी कार्ययोजना  का अध्ययन कर रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेंगे । साथ ही वे स्वच्छ कैम्पस की कार्ययोजना तैयार करने में विषय विशेषज्ञ के रूप में सहयोग करेंगे ।


डॉ तिवारी के रिसोर्स प्रसन्न नामित होने पर महाविद्यालय स्टाफ, प्राध्यापकों व छात्र- छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ