उत्तरकाशी 30 सितम्बर 2022 सूचना विभाग।
राज्य सरकार द्वारा किसानों की पारम्परिक फसल मंडवा, झंगोरा,चौलाई,सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित किया है। इस वर्ष जनपद के आठ केंद्रों में किसानों की उपज का क्रय किया जाएगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिलेट मिशन योजना के तहत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मंडवा,झंगोरा और अन्य उत्पाद क्रय किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंडवा का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो एवं झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा जनपद की आठ बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति लिमिटेड में खोले गए आठ क्रय केंद्र नेताला, मातली,बड़ेथ,गेंवला, चिन्याली,नगाणगांव,गंगटाड़ी,देवढुंग में किसान निर्धारित मूल्य में अपनी उपज बेच सकते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में मंडवा 355.13 कुंतल,झंगोरा 99.51 कुंतल, सोयाबीन 9 कुंतल, चौलाई 192.6 कुंतल समिति के माध्यम से क्रय किया गया।
प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी व सहायक निबन्धक अवदेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
Ine samitiyon ke agar koi contact number hai to kripya dalen
जवाब देंहटाएं