गजेन्द्र सिंह चौहान, 28 सितम्बर 2022 पुरोला ।
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम के खिलाफ अब प्रसासन की नजर टेडी हो गई है । एक तरफ सांकरी स्तिथ रिजॉर्ट के निर्माण के वक्त मौन ही नही अपितु अवैध निर्माण का मूकदर्शक बना रहा, वही हाकम की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के रक्त रवैये के चलते वन विभाग को भी अपनी भूमि की याद आई है ।
पूर्व में मूकदर्शक बने वन विभाग ने बुधवार को अतिक्रमण किये गए मुनरो की मरम्मत कर भूल सुधार कर अतिक्रमण के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही की है ।
0 टिप्पणियाँ