हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पुरोला में निकली तिरंगा यात्रा, भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र राणा ने 13 से 15 अगस्त तक घर- घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील

  गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  आजादी की 75 वी वर्षगांठ को इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्र 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।


हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आज पुरोला नगर में भाजपा  जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा  के नेतृत्व में जान जागरूकता रैली निकाली गई । 

विज्ञापन





 अगस्त क्रांति के पावन अवसर पर पुरोला मंडल द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्रों सहित, क्षेत्र के नागरिको एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की ।

  • विज्ञापन


 

नागराज मंदिर कुमोला रोड़ से यात्रा मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक मुख्यालय मार्ग से चल कर जल संस्थान कालोनी के मैदान तक चली । इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री सतेंद्र राणा ने 13 से 15 अगस्त तक घर - घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया ।  इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पवन नोटियाल, महामंत्री जगमोहन पंवार, उपेन्द्र असवाल, बृजमोहन चौहान, ओपी नोडियाल, आचार्य लोकेश बड़ोनी, मोहब्बत नेगी, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, बलदेव रावत, राजेन्द्र शर्मा, लोकेश उनियाल, दिनेश उनियाल आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, नागरिक व छात्र-  छात्राये मौजूद रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ