गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
दो वर्षों के अंतराल पर आहूत क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई। 2020 के बाद दो वर्ष बाद हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में लघु सिंचाई,सिंचाई, लोकनिर्माण, विद्युत, कृषि, उद्यान विभाग,
स्वजल,जलसंस्थान,वन प्रभाग,स्वास्थ्य व शिक्षा के मुद्दे छाए रहे।योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए योजनाओं के सही तरीकों से क्रियान्वयन पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य पर जोर दिया गया।बीडीसी की बैठक में सिंचाई सहित पेयजल व लोकनिर्माण के कार्यों पर सदन में सदस्यों व अधिकारियों के बीच कार्ययोजनाओं को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई बैठक में सदन के सदस्यों प्रधान मठ अरविंद पंवार, प्रधान कोटी धरमलाल दौरियाल व प्रधान करड़ा अंकित रावत ने लघु सिंचाई,सिंचाई व पेयजल विभाग पर लापरवाही बरतने सहित नहरों व पेयजल योजनाओं के रखरखाव न करने सहित ग्रामीणों को हर साल रूपायी के मौसम में पानी की हो रही समस्याओं पर नाराजगी जताई ।
उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन में घरों में तो कनेक्शन दे दिए गए लेकिन उनमें अभी तक पानी नही आया वंही विभाग ने अवगत करवाया कि प्रथम फैज का कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है जल्दी ही द्वितीय फेज का कार्य प्रारंभ होगा जिसके बाद पेयजल की समस्या कम हो सकती है।वंही जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,जेष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत ने क्षेत्र में बने हाईड्रमो की बदहाल स्थिति पर भी विभाग के प्रति नाराजगी जताई।
वंही प्रधान मठ अरविंद पंवार व प्रधान कंडियाल गांव बिज्जू पंवार,सरिता रावत ने लोकनिर्माण विभाग की सड़कों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए विभाग से एआर फण्ड के अंतर्गत स्वीकृत धन का जनहित योजनाओं पर कार्य करने की मांग की। प्रधान करड़ा अंकित रावत ने फल पट्टी के लिए 1995-96 में स्वीकृत करड़ा से धड़ोली सेब बगीचों तक सड़क निर्माण में देरी करने पर नाराजगी जताई व लोकनिर्माण विभाग से करड़ा गांव से धड़ोली लगभग 1.5 किमी सड़क निर्माण करने की मांग की वंही क्षेत्र की सभी सड़कों के किनारों पर चीड़ आदि के पेड़ गिरने से हादसों को रोकने के लिए टोंस वन प्रभाग व लोकनिर्माण को संयुक्त रूप से खतरे वाले पेड़ों का चिन्हीकरण कर उन्हें पातन करवाने की मांग की।
प्रमुख रीता पंवार ने बैठक में अपनी उपस्थिति देने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और डीडीओ केके पंत का धन्यबाद ज्ञापित कर विभागों के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों के अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ विकास को लेकर सामंजस्य बनाये रखने व आपदाकाल में अपने कार्यक्षेत्र में रहकर जन साधारण की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की अपील की।
बैठक में प्रमुख रीता पंवार सहित,जेष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी,डीडीओ केके पंत,खण्ड विकास अधिकारी पीआर सकलानी,तहसीलदार चमन सिंह,शुबोध काला,डॉ आरसी आर्य,पवन नैटियाल,अजीत सिंह भंडारी आदि सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ