हरेला महापर्व पर टोंस वन प्रभाग, विद्यालयों, महाविद्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

  पुरोला में टौस वन प्रभाग सहित महा विद्यालय, स्कूल,कालेजों , सामाजिक संगठनों व विभागों ने हरेला पर्व पर विद्यालय परिसर,कार्यालय परिसरों तथा कमल नदी तट पर छायादार,फलदार,चारापत्ती व विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर  वनस्पति सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


पुरोला के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रिनरी मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत हरेला पर्व पर बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी टौंस वन प्रभाग के संयुक्त सौजन्य से परिसर में आंवला, देवदार, सहतूत,डैंकन,रीठा और सिल्वर ओक वृक्षों का रोपण किया गया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी व ग्रीनरी मैनेजमेंट के संयोजक वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ विशम्बर जोशी,डॉ विनय नौटियाल, डॉ कृष्णदेव रतूड़ी, डॉ फातिमा खान,रेंज अधिकारी अमिता थपलियाल एवं समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया व वन्य जीव व वनों का पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका पर छात्र छात्राओं से जागरूक रहने की अपील की।


वंही हरेला पर्व पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल एवं दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मालगाड घाटी में रीठा,आंवला,खडीक, बांझ,कचनार व देवदार के वृक्षों का रोपण कर  पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ किसान नेता चैन सिंह चौहान, वन सरपंच कवींद्र असवाल, शिक्षक त्रेपन रावत, रमेश दत्त, पूर्व प्रधान जयदेव चमियाल, कपिल नेगी व अंकित नोटियाल आदि ने पेड़ लगाकर स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का आह्वान किया ।


हरेला पर्व पर राबाइका,राइका पुरोला,हुडोली,मोलटाड़ी समेत कई विद्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ