नाबालिका का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी



  विगत 8 मई की सांय को एक व्यक्ति ने थाना मोरी पर आकर उनकी नाबालिक बहन को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी । तहरीर के आधार पर मोरी पुलिस द्वारा तुरन्त युवक के खिलाफ थाना मोरी पर 363 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी हेतु  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट  के पर्यवेक्षण मे पुलिस टीम गठित की गयी, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागसी कर 05-06 घण्टे के अन्दर युवक को गिरफ्तार कर अपह्रता को बरामद किया गया। पीडिता के बयानों के आधार पर मामले मे 366/376(2n) भादवि तथा 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी है । 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र पाल-थाना मोरी, कानि0 शूरवीर सिंह-थाना मोरी , म0कानि0 अमिता -थाना मोरी सामिल थे

             ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ