गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला ( उत्तरकाशी)
विकासखंड पुरोला के पुजेली गांव में शनिवार को पांच दिवसीय थाती माता पूजन का समापन विधिवत पाठ पूजा, पांडवो के मंडाण, शिकारू नाग देवता व मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हो गया । समापन पर पूजा अर्चना के साथ गांव के चारो तरफ रक्षा सूत्र बांधा गया व गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई ।
विधिवत हो कि कमल सेराई पट्टी के अंतर्गत पुजेली ग्राम में जैसाण थोक के ईष्ट देवता शिकारू नाग देवता का थान है । गावँ में हर पांच वर्ष के अंतराल पर थाती पूजन का आयोजन किया जाता है । पहले से चली आरही परम्परा के अनुसार गांव की सुख समृद्धि के लिये थाती पूजन को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील नेरूवा के ग्राम मन्युटी के विद्धवान पंडित देवीराम पांडेय द्वारा पीढ़ियों से चली आ रही रीति से की गई ।
गांव व क्षेत्र की सुख समृद्वी व बूरी आत्माओं के साये से बचानें को हिमाचल मंयूटी के पांडव कालीन पांडुलिपि विद्धान पंडित देवीराम पांडेय ने ग्राम देवता,मात्री,थात मांता व ईष्ट देवताओं की उपासना कर धागे कच्चे सूत,सात अनाज एवं सतनजा कदू आदि सात बली देकर गांव की चारों दिशाओं में रक्षा शूत बांधा।
समापन पर मंदिर समिति अध्यक्ष ज्वाहर सिंह रावत धनवीर रावत,सरदार सिंह रावत,सियाराम शास्त्री,श्यालिक राम नौटियाल,प्रहलाद रावत,शूरवीर सिंह असवाल,लोकेश नौटियाल, बिजेन्द्र मणि, चैन सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत,हकुमत सिंह रावत मनमोहन चौहान,राजेंद्र असवाल,गुरूदेव सिंह रावत बालकराम नौटियाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ