गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विकासखंड मोरी के दो दर्जन से अधिक गांवों के आराध्य देवता कर्ण महाराज बाबा केदार की पैदल यात्रा के तीसरे दिवस बुधवार को विकासखंड पुरोला के ग्राम रौँन में रात्रि विश्राम करेंगे । इससे पूर्व गत रात्रि को विकासखंड मोरी के ग्राम डांडा गांव में रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह सुरु हुई यात्रा के तीसरे दिन कर्ण महाराज ने पुरोला स्तिथ कमलेश्वर धाम के दर्शन किये ।
23 मई को कर्ण महाराज के थान ग्राम देवरा से सुरु हुई बाबा केदार की पैदल यात्रा के तहत महाराज ने अनुयायियों सहित ग्राम ओडारा में रात्रि विश्राम किया । यात्रा के दूसरे दिन महाराज ने डांडा गांव में विश्राम करने के बाद आज सुबह पुनः यात्रा सुरु की व कमलेश्वर धाम पहुंचने के बाद ग्राम रौँन में विश्राम करेंगे ।
कर्ण महाराज कल सुबह पुनः यात्रा प्रारंभ कर गंगानान धाम में रात्रि विश्राम करते हुए यात्रा के विभिन्न पड़ाव से होते हुए 5 जून को बाबा केदार के दर्शन करेंगे । यात्रा के इस पड़ाव में कर्ण महाराज के साथ परिवार के अन्य देवता, माली,ठाणी, बजीर, कांडी, ढोल वादक व एसडीआरएफ की टीम के साथ लगभग 50-60 लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं ।
यात्रा में प्रवीण रांगड़, हरदेव रांगड़, राजेश नोटियाल व राजमोहन सहित दर्जनों भक्त केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा कर कर्ण महाराज व बाबा केदार की जय जयकार कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ