बीएल जुवांठा राजकीय पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रितियोगिता का हुवा शुभारंभ । मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने दिप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ ।

पुरोला विकासखण्ड के बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का रविवार को रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में 100 मी0,200 मी0 से 3000 मी0 दौड़,लम्बी कूद,चक्का फेंक,भाला फेंक,ऊंची कूद,गोला फेंक,खो-खो व बॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 130 लगभग छत्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिता का उद्घटान बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने किया ।


उन्होंने खेल प्रतियोगिता का उद्घटान करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी हैं इससे जंहा स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है वंही बच्चों में सहभागिता का विकास होता है।

खेल प्रतियोगिता के उद्घटान समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य ए0के0 तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार व धन्यबाद ज्ञापित कर आयोजित खेलों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को खेल की भावना से प्रतिभाग करने की अपील की।राबिबार को सम्पन हुए खेलों में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर बाजी मारी।

खेल प्रतियोगिता के गोला फेंक बालिका वर्ग में संजना,मीना व साक्षी प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही वंही,बालक वर्ग में प्रकाश,देवाशीष व प्रमेश क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।वंही 100 व 200 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान पर संजना व उपकार रहे जबकि साक्षी,सुखराज व काजल व रोहन क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वंही महाविद्यालय स्काउट गाइड यूनिट ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन किया।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित प्राध्यापक कृष्ण देव रतूड़ी,यमुना प्रसाद रतूड़ी,विनोद कुमार,गौर फातिमा,फातिमा खान,प्रियंका,तब्बसुम जंहा,बीएस कार्की,दीपक सिंह,खेल प्रभारी सीमा देसवाल,विनय प्रकाश,शुभाष नेगी,सीएस चौहान व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ