गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बतौर विधायक प्रतिनिधि भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल व ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने किया।
स्वास्थ्य मेले में बाल रोग विशेषज्ञ,स्त्रीरोग,नेत्ररोग,हड्डिरोग,दंतचिकित्सा सहित आयुर्वेदिक व होमियोपैथिक चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य परामर्श दिया व दवाइयां वितरित की । शिविर में नेत्र के 160,बालरोग 80,सामान्य 185,स्त्रीरोग के 110,दंतरोग 150 सहित कुल 1500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य मेले में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ कोविड टीकाकरण,बच्चों के नियमित टीकाकरण,क्षयरोग परामर्श व जागरूकता, एनटीआईपी,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य,परिवार नियोजन,लैब जांच, सामान्य जांच आदि स्वास्थ्य सम्बंधित स्टाल लगाकर सैकड़ों लोगों को लाभ दिया गया। स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन पर उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमेशचंद आर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है जो भारत सरकार के कार्यक्रम भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है इसमें मुख्यतः स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीण क्षेत्र को जागरूक करने सहित निशुल्क अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, दवाइयां, स्वास्थ्य कार्ड बनाने आदि महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
वंही बतौर मुख्यातिथि सतेंद्र राणा,पवन नौटियाल,प्रमुख रीता पंवार व सरोज रावत आदि ने अपने सम्बोधन में सरकार की इस प्रकार की पहल की सराहना करते हुए इसको जनउपयोगी बताया और इस प्रकार के स्वास्थ्य मेलों के हर छ माह में आयोजन की बात कही।
स्वास्थ्य मेले में उपजिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमेश चन्द्र आर्य सहित,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज,डॉ0 दिनेश भट्ट,डॉ0गुरदयाल नेगी,डॉ0सूची पूनम,स्त्रीरोग विशेषज्ञ कीरन नेगी,बालरोग विशेषज्ञ एलम भंडारी,डॉ0भागेन्द्र सिंह,डॉ0 कपिल, विवेक असवाल,श्याम चौहान, लोकेन्द्र कंडियाल, दिनेश चंद्र उनियाल,संदीप असवाल,मोहब्बत सिंह नेगी,ओमप्रकाश नौडियाल,शीशपाल रावत आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ