गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली खलाड़ी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर 8वी कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई । विदाई समारोह में विद्यालय के अन्य बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर इस समारोह को यादगार बनाकर उन्हें विदाई दी।
विदाई समारोह में स्थानीय रंवाल्टी गीतों व तांदी के साथ छात्र- छात्राओं ने गढ़वाली व जौनसारी गीतों पर नृत्य कर विभिन्न प्रस्तुतियां दी । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हलवा पुरी व पारम्परिक व्यंजन बना कर विदा हो रहे छात्र- छात्राओं को परोसकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की ।
विद्यालय के प्रधानचार्य व शिक्षक सी बी बिजल्वाण इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को संबोधित किया व विदा हो रहे शिष्यों को आशीर्वचन कहे । उन्होंने कहा कहा कि जीवन मे उच्च शिक्षा के साथ संस्कारित व्यक्तित्व सफलता पाने के लिए नितांत आवश्यक है । हमारे उच्च संस्कार ही हमे जीवन मे अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं जो हमारी सफलता के लिए प्रेरणा बनते हैं ।
समारोह में जलपान कर अन्य बच्चों ने अपने हाथों से बने कई प्रकार के मोमेंटो व सजावटी उपहार विदाई स्वरूप कक्षा 8वीं के बच्चों को दिए व उन्हें शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम में चंद्रभूषण बिजल्वाण,सरस्वती चौहान, बलदेब सिंह,बीना देवी,सुनीता अर्चना,रीना,स्वेता,अनुराग सिंह,योगेंद्र सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ