गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला विधानसभा की जनता का जनादेश अगर 10 मार्च को दुर्गेश लाल के पक्ष में हुआ तो वे किस तरह से पूर्व के सभी विधायकों से अलग होंगे । दुर्गेश लाल के समर्थन में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने जगदीश भारती बताते हैं कि विगत पांच वर्षों में दुर्गेश लाल ने पुरोला विधानसभा के गांवों में जा- जाकर यहां की मूलभूत समस्याओं को जाना ही नही अपितु महसूस किया है ।
उनके पास अपना कोई निजी वाहन नही था ये भ्रमण उन्होंने लोगो से लिफ्ट मांगकर व पैदल चलकर किया है । उन्होंने हर गांव को जाने वाले जर्जर सड़के व दुर्गम रास्तो का सफर खुद तय किया है ।
विगत पांच वर्षों में गरीबी व बेरोजगारी से वे खुद रूबरू हुए हैं । अस्पतालों की दुर्दशा व देहरादून के अस्पतालों में गरीबों का शोषण किस तरह होता है ये उन्होंने खुद अपनी दिवंगत माता के इलाज के समय देखा है ।
जगदीश भारती कहते हैं जिस व्यक्ति ने खुद वो सब देखा हो जो पुरोला विधानसभा के अधिकांश व्यक्ति सरकार की अनदेखी की वजह से नित्य झेल रहे हैं वो व्यक्ति इन समस्याओं को ठीक करने के लिए अवस्य कार्य करेगा ।
0 टिप्पणियाँ