गजेन्द्र सिंह चौहान , पुरोला
कांग्रेस की सरकार बनी तो पुलिया नही पुलों का होगा निर्माण, छफुटियो पर बजट ठिकाने लगाने की अपेक्षा अस्पतालों में टेस्टिंग फैसिलिटी व मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण ।
ये कहना है नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी का है। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस सरकारों द्वारा कराए गए कार्यो की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा के पास गिनाने के लिए एक भी इंफ्रास्ट्रक्चर नही है जिसे वे अपनी उपलब्धियों में गिना सके । जबकि कांग्रेस की सरकारों ने अस्पताल, डिग्री कॉलेज, स्टेडियम व प्रशासनिक भवनों का निर्माण कराया है ।
उन्होंने कहा कि जहां तक बात किसानों की आमदनी दुगुनी करने की है तो वो जुमलों से नही अपितु सिंचाई नहरों की दशा सुधारने से होगी ।
उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 40 से अधिक सीटे मिलेंगी व कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरोला को एक सुंदर बाईपास मिलेगा जिससे देहरादून व हिमाचल के तरफ जाने वाले लोगों को जाम से नही जूझना पड़ेगा ।
उन्होंने साथ ही विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण संम्पन्न होने पर चुनाव आयोग की टीमो व आम जनता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली सरकार उनकी अपेक्षाओ पर खरा उत्तरेगी ।
0 टिप्पणियाँ