विजय संकल्प यात्रा में उमड़ी भारी भीड़, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा के समर्थन में लगे खूब नारे

 , 

हनोल महासू मंदिर होते हुए विजय संकल्प यात्रा के पुरोला विधानसभा में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष रमेश चौहान सहित मोरी व सांकरी मण्डल पदाधिकारियो सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया । मोरी व पुरोला पहुंचने पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत करते हुए चप्पे चप्पे पर भाजपा व मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए ।

पुरोला व मोरी में विजय संकल्प यात्रा में आये भाजपा कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि ये यात्रा भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को अब पति-पत्नी दोनों के लिए कर दिया है, जबकि इससे पूर्व ये सिर्फ एक ही को मिलती थी । किसानों को 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का कार्य सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है । आंगनबाड़ी व आशा कार्यक्रतियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य सिर्फ भाजपा ने किया है । उन्होंने कहा कि लोग मुगालते में न रहे अबकी बार फिर भाजपा सरकार बनेगी व 60 से अधिक सीटो को जीतेगी । साथ ही उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ दावा किया कि पुरोला से भी भाजपा का ही विधायक बनेगा ।

यात्रा के पुरोला पहुंचने पर राजेश जुवांठा समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी कर जुवांठा की ताकत का एहसास कराया ।

विजय संकल्प रैली में प्रदेश सहप्रभारी विनोद सुयाल, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पुरोला पवन नोटियाल, सोबेन्द्र सिंह चौहान, सूरज रावत, उपेन्द्र असवाल, बलदेब रावत, गोविंद पंवार, राजेश जुवांठा, अमीचंद शाह जगमोहन पंवार, ओपी नोडियाल, नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, दिवाकर उनियाल, लोकेश उनियाल, जयचंद रावत, अर्जुन चौहान, मोहब्बत नेगी, कुलदेब चौहान, कमलेश रावत, त्रेपन चौहान आदि सामिल रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ