दिलीप प्रभात बड़कोट
सर-बड़ियार क्षेत्र के डिंगाड़ी में नवनिर्मित जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कार्य लंबे समय से बाधित पड़ा हुआ है बाधित पड़े कार्य से ग्रामीणों में दिन-प्रतिदिन रोष बढ़ रहा है। बडियार क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी को शिकायति पत्र लिखकर भवन निर्माण की सामग्री और गुणवत्ता जांच की मांग की है। प्रधानाध्यापक दरमियान सिंह पवांर मिली जानकारी अनुसार समिति अध्यक्ष व भूमिदानकर्ता सुनील सिंह समेत प्रबंध समिति सदस्यों के बीच लेन-देन को लेकर जारी विवाद भी अब सुलझा लिया जाएगा,अब छः माह से लटके पड़े निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ