प्रधानाध्यापक ने अपने वेतन से तीन लाख रूपये खर्च कर तमाम संसाधन जुटाकर क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलो को मात दी

 पुरोला। जिस सरकारी विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक ने अपनी वेतन से तीन लाख रूपये खर्च कर तमाम संसाधन जुटाकर क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलो को मात दी उस विद्यालय की सहायता करने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे है। हम बात कर रहे है पुरोला विकासखण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी की।


         राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी विकासखण्ड पुरोला में एक संसाधन सम्पन्न विद्यालय बन चुका है। आज यह विद्यालय क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों को भी मात दे रहा है। यह प्रति वर्ष छात्र संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इन सब का श्रेय जाता है विद्यालय के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत को। रावत ने यहां वर्ष 2016 में पदभार ग्रहण किया था तब इस विद्यालय में छात्र संख्या मात्र 56थी। रावत ने यहां अपनी वेतन से करीब तीन लाख रूपये खर्च कर खेल मैदान का निर्माण, शौचालय की मरम्मत, पुस्तकालय आदि तमाम सुविधाए जुटाई है।


 आज यहां छात्र संख्या 110है। इस विद्यालय में महर गांव, कंडियाल गांव, बसंत नगर, बैणा सहित 27किमी दूर सर बडियार क्षेत्र के पौंटी,छानिका,गौल,किमडार, कंसलौ,डिंगाड़ी गांव के बच्चे अध्ययन कर रहे है।अब इस विद्यालय की सहायता करने हेतु जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे है।




 मंगलवार को महरगांव के प्रधान धर्मेन्द्र सिंह रावत ने यहां पहुंच कर विद्यालय के 110 बच्चो को जूते,मोजे प्रदान किए। उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी लगन से ही आज यह विद्यालय संसाधन युक्त है। उन्होने क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों से भी ऐसे विद्यालयों का सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुखदेव नौडियाल ,दीपिका कंडियाल भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ