ओपीनियन पोल में मालचंद से आगे पहुंचे दुर्गेश, भाजपा में शामिल होने से पहले चल रहे थे पीछे

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

नमोन्यूज़ द्वारा तीन दिन पहले सुरु किये गये ओपीनियन पोल में कल तक मालचंद से पीछे चल रहे दुर्गेश की लोकप्रियता में अच्छी खासी बढतोतरी हुई है ।


जहां कल सायंकाल तक मालचंद के पक्ष में 289 ओपीनियन थे व दुर्गेश के पक्ष में 259 ओपीनियन थे । वही आज सुबह तक दुर्गेश के पक्ष में 462 व मालचंद के पक्ष में 355 ओपीनियन है


डिस्क्लेमर : पोस्ट का उद्देश्य न किसी की भी छवि को बनाने व बिगाड़ना नही है, पोस्ट में नमोन्यूज़ द्वारा फेसबुक पर कराये जा रहे ओपिनियन पोल को दिखाया जा रहा है । इसका वास्तविक परिणाम को प्रभावित करना उद्देश्य नही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ