आदर्श आचार संहिता के बीच 866 ग्राम अवैध चरस के साथ देहरादून निवासी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देश में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं थानाध्यक्ष मोरी सतीश घिल्डियाल के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान स्थान मियागाड़ के पास से यश जोशी नामक युवक को 866 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त यश जोशी पुत्र नवीन जोशी निवासी वी0-6/6 डील कॉलोनी रायपुर,थाना रायपुर देहरादून की उम्र-26 वर्ष है।
बरामद माल 866 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग 87000 रुपये हैं ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सतीश घिल्डियाल- थानाध्यक्ष मोरी, कानि0 शूरवीर सिंह-थाना मोरी, कानि0 चालक राजेश सिंह-थाना मोरी, हो0गा0-अनिल-थाना मोरी शामिल रहे ।
*।*
0 टिप्पणियाँ