रोड नहीं तो वोट नहीं


दिलीप प्रभात
बड़कोट

   

बड़कोट-यमुनोत्री राजमार्ग से लगे हलना गांव ने बीते बुधवार को चुनाव बहिष्कार का बिगुल फूंका। यह सड़क मात्र दो किलोमीटर की कटान के बाद छोड दी गयी।ग्राम प्रधान हलना राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि मोटर मार्ग की स्वीकृति 2006 में हुई थी जिसकी 2014 में निविदा प्रकिया पूर्ण हुई सात वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क पूर्ण नही हो पाई उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इसके लिए दोषी ठहराया। ग्रामीण मनोज कुमार द्वारा बताया सड़क न होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में ग्रामीणों को डंडी-कंडी के सहारे से मुख्य राजमार्ग तक पहुँचाना पड़ता हैं। बीते बुधवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को चुनाव बहिष्कार पत्र देकर आश्वत किया।

विज्ञापन




विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ