दो सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का कार्यबहिष्कार आठवें दिन भी जारी | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में एनएचएम कर्मचारियों ने संगठन के यमुना वैली अध्यक्ष डॉक्टर वीके सिलवाल के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

  बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एन एच एम ) कर्मियों ने अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखा ।

 एन एच एम कर्मियों के कार्यबहिष्कार से आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | टिका करण के लिये दूर दराज से आ रही महिलाओं व बच्चो को चिकित्सालय में टीकाकरण की सुविधा न मिलने से खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है | साथ ही कर्मियों के हड़ताल से अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है ।


 संगठन के यमुना घाटी अध्यक्ष डॉ पी के सिलवाल ने बताया कि एन एच एम संविदा कर्मी अपनी दो सूत्रीय मांग जिसमे हरियाणा की तर्ज पर ग्रेट पे व असम राज्य की तरह 60 वर्ष  की  आयु तक सेवा का लाभ व आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों का एन एच एम में  समायोजन के साथ साथ नई नियुक्तियों को आउटसोर्स की बजाय एन एच एम के माध्यम से नियुक्ति की  मांग कर रहे है ।

 डॉ सिलवाल ने बताया कि अगर सरकार  उनकी मांगों को पूरा नही करती  तो संगठन उग्र आंदोलन करने को विवश होगा| कार्यबहिष्कार करने वालो में अजयपाल राणा, पूनम,हेमलता,सपना, स्मृति,शिवानी ,अंजना रावत ,सुनीता आदि कर्मी सामिल  रहे ।

एलआईसी जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी

अभिकर्ता सरतराम नौटियाल मोबाइल 9411580288


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ