रा0 ई0 का0 पुरोला के शिक्षक डॉ बिजल्वाण की पुस्तक "ये वक्त की पुकार" का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

पुरोला निवासी शिक्षक व साहित्यकार डॉ राधेश्याम बिजल्वाण द्वारा लिखित पुस्तक "ये वक्त की पुकार "का मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने विमोचन किया ।


विमोचन पर मुख्यमंत्री ने डॉ बिजल्वाण को पुस्तक की बधाई देते हुए कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण होता है मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ बिजल्वाण द्वारा लिखित पुस्तक समाज मे नव चेतना के प्रसार के साथ ही सकारात्मक सोच को विकसित करने में सफल होगी । 


उन्होंने कहा सूचना क्रांति के वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा एवम लोक संस्कृति के प्रति जागरूक करने की भी आवश्यकता है युवा पीढ़ी को वर्तमान समय मे बढ़ रही भौतिकवादी प्रवृत्ति के प्रति श्रद्धा व त्याग की भावना विकसित कर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में यह पुस्तक निश्चित रूप से मददगार होगी ।

एलआईसी जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी

अभिकर्ता सरतराम नौटियाल 847581677



   पुस्तक के लेखक डॉ राधेश्याम बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे,सांसद नरेश बंसल,प्रेमचंद शर्मा,कल्याण चौहान, गुरु प्रसाद, सौरभ गैरोला,आयुष बंधानी, ललिता नोटियाल, कयलवंती बिजल्वाण आदि लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ