नमोन्यूज दीपावली स्पेशल ।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धरम लाल ढोरियाल ने समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है । उन्होंने शुभकामना संदेश में दीपावली के पावन पर्व को सादगी से मनाने की अपील करते हुए कहा दीपावली दीपो का उत्सव है व हम सबको प्रेम व सादगी के दीप जलाकर इस त्यौहार को मनाना हैं ।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आतिशबाजी चलाते हुए पर्यावरण का ध्यान रखें व अपने आस पास के बीमार लोगो का ख्याल रखें, ये भी ध्यान रखें कि आतिशबाजी से कोई बीमार व्यक्ति हताहत न हो । उन्होंने कहा कि दीपावली खुशी का त्यौहार है व बुराई पर अच्छाई की जीत है । आइये इस पावन पर्व पर समस्त बुराइयों का त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चलकर अपने राष्ट्र की समृद्ध करे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुरोला विधानसभा भ्रमण पर मिलीजुली प्रतिक्रिया।
नवम्बर की पहली तिथि को मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा भ्रमण को लेकर पुरोला की जनता में बहुत जादा उत्साह था पर नौगांव इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए ज्यो ज्यो मुख्यमंत्री ने कागज पर लिखी घोषणाओं को पढ़ना सुरु किया त्यों त्यों जनता निराश होती गई । अधिकांस लोगो का यही कहना था कि जो काम मनरेगा से हो सकते है उन सबके लिए मुख्यमंत्री को घोषणा करने की जरूरत क्या थी ।
जनता इस उम्मीद में मुख्यमंत्री को सुनने पहुंची थी कि वे मेडिकल कॉलेज, इंजिनीरिंग कॉलेज तथा कृषि व बागवानी कॉलेज में से कोई एक घोषणा करेंगे पर मुख्यमंत्री ने उन्हें निराश कर दिया ।
बैकलॉग पर मुख्यमंत्री से बात करने आये बीएड टेट अभ्यर्थियों का भी फूटा गुस्सा
मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर हर तबका उत्साहित था क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री उर्जा लेकर आएंगे । बीएड टेट अभ्यर्थी भी बैकलॉग के पदों पर भर्ती सम्बंधित अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद पाले पहुंचे थे पर मंच पर आते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा माइक संभालने से मंच की व्यवस्थाये बिगड़ गई । नतीजा मुख्यमंत्री ठेकेदारों के लिए योजनाओं की घोषणा करते गये ओर जनता निराश होती गई ।
पुरोला वासियों के लिए एक ओर संदेश
0 टिप्पणियाँ