गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
दीपावली का त्यौहार पुरोला के जनमानस व व्यापारियों के लिए शुकुन लेकर आया , आज रोज रोज लगने वाले जाम से पुरोला वासियों को दो चार नही होना पड़ा
वही हर कही दीपावली के खुशनुमा माहौल के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुरोला विधानसभा का पहली नवम्बर का भ्रमण चर्चा का विषय बना हुआ है । कोई मंच पर हंगामा करने वाले नेताओं के समर्थन में बात कर रहा है तो कोई विरोध में बात कर रहा हैं । दो दिन तक यहाँ हर कोई मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग व कृषि कॉलेज में से कोई एक भी घोषणा न होने से निराश था पर आज किसी के भी माथे पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं की निराशा नही दिखी । मानो यहां के लोगो को उम्मीद जगी की एक दीन ऐसा मुख्यमंत्री आएगा जो पुरोला विधानसभा के लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ।
दीपावली के इस त्यौहार पर नमोन्यूज की तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । आप सभी के मंगलमय जीवन की हम सदैव मंगलकामनाये करते है । आप सभी की उन्नति में हम सबका हित निहित है । #नमोनारायण
0 टिप्पणियाँ