साढ़े तीन किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार । नशे के अवैध कारोबारियों पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार एक्टिव मोड़ में ।

 अवैध नशा कारोबार पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार सख्त


3.596 किग्रा अवैध चरस के साथ सोनीपत हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तारः

  मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी

नशे के अवैध कारोबार पर उत्तरकाशी पुलिस ने लगातार सख्त रुख अपना रखा है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा व उनकी टीम अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एसपी उत्तरकाशी द्वारा जनपद मे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चला रखा है।


 “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान  को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, हीरालाल बिजल्वाण के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धरासू,  कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए कल पुरोला पुलिस के बाद धरासू पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर जाल बुनते हुये गत रात्रि को करीब डेढ़ बजे स्थान पुराना थाना धरासू पुल के पास  से सोनीपत हरियाणा निवासी दो व्यक्तियों मेहर सिंह  व सुरेश को वाहन संख्या HR 67C 7700(पिकअप) से  3.596 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

 घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों  के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी मिली है कि ये लोग उत्तरकाशी के गांवो से सस्ते दाम पर चरस एकत्रित कर हरियाणा में जाकर अच्छे मुनाफे पर बेचते हैं। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।


 अभियुक्त मेहर सिंह पुत्र सतवार सिंह निवासी ग्राम बुसाना, सोनीपत गोहान, हरियाणा, उम्र-28 वर्ष व सुरेश पुत्र फुल्ला निवासी बुसाना सोनीपत हरियाणा, उम्र- 57 वर्ष है।

बरामद माल 03 किलो 596 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत करीब 3,60000 रु हैं ।


गिरफ्तारी व बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद पंवार- थाना धरासू ,कानि0 अरविन्द गिरि- थाना धरासू ,कानि0 कमल नेगी- थाना धरासू ,कानि0 अजय चन्देल- थाना धरासू, कानि0 विनोद कुमार- थाना धरासू, कानि0 विजेन्द्र चौहान- एसओजी, कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी है ।



गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये  करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी हैं ।


           ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ