कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रबिन्द्र राणा व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला पीएल हिमानी ने बाल दिवस पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किये

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला

बाल दिवस पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रबिन्द्र राणा  व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री  पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर अर्पित किये । इस अवसर पर उन्होंने पंडित नेहरू के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं क्योंकि उन्हें बच्चो से विशेष प्यार था । उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र निर्माता हैं जो आज बच्चे हैं कल उन्ही को राष्ट्र की बागडोर संभालनी है ।


उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी यानी बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उच्च संस्कारों का मिलना जरूरी है , ताकि भविष्य में देश की बागडोर उच्च संस्कारित लोगो के हाथ मे आये ताकि देश का सर्वांगीण विकास हो सके ।


उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने व उन्होंने देश के सर्वांगीण विकास के लिए पंच वर्षीय योजनाओं की सुरुवात की । इसके साथ साथ उनके कुशल नेतृत्व में देश मे विभिन्न प्रकार के उधोग लगे व देश ने हर मोर्चे पर प्रगति की ।


उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की । हम सभी को उनका अनुसरण करते हुए एक विकसित व आर्थिक रूप से शक्तिशाली संम्पन भारत का निर्माण करना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ