गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा सहकारिता प्रकोष्ठ बनाया गया है । सहकारिता प्रकोष्ठ में सहकारिता के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले व वर्तमान में सहकारिता से जुड़े लोगों को जोड़ा जा रहा है । इसी क्रम में कमलेश्वर प्रसाद नोटियाल को पुरोला विकास खण्ड का सहकारिता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है । प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने उनकी नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया कि सहकारिता के क्षेत्र में आपके अनुभव का पार्टी को लाभ होगा ।
ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर कमलेश प्रसाद नोटियाल ने जिलाध्यक्ष राजेश रावत ( सहकारिता प्रकोष्ठ) , जिला अध्यक्ष यमुनाघाटी कांग्रेस कमेटी राजेन्द्र राणा व पार्टी के बरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद जताया हैं । उन्होंने कहा कि जो विश्वास मुझ पर शीर्ष नेतृत्व ने जताया है में उस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।
ब्लॉक अध्यक्ष सहकारिता बनने पर उनकी कांग्रेस जिला महासचिव रेखा नोटियाल जोशी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रबिन्द्र राणा , कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश रतूड़ी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सहित क्षेत्र के कांग्रेसियों ने बधाई दी है ।
0 टिप्पणियाँ