गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चला रखा है। उनके द्वारा क्षेत्राधिकारियों, सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ0 को एक्टिव मोड़ पर रखा है ।
“नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट, अनुज के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर 16 नवम्बर को प्रातः करीब पौने पांच बजे चैकिंग के दौरान स्थान लीसा डिप्पों नौगांव, पुरोला रोड़ से दो युवकों कमलेश रावत व ओमप्रकाश को क्रमशः 800 ग्राम व 601.05 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेेेश किया गया है। पुुुलि को प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग अपने आस-पास के गांव से चरस एकत्रित कर अच्छे मुनाफे के लिये देहरादून में जाकर बेचते हैं। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।
अभियुक्त कमलेश रावत पुत्र दर्शन रावत निवासी लिवाडी तह0 मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 21 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र निकराम निवासी खन्ना, तहसील मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 18 वर्ष है। अभियुक्तों से बरामद माल 01 किलो 601.05 ग्राम अवैध चरस है जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ लाख रुपये है ।
गिरफ्तारी व बरामद करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुनावैली , कानि0 रंजीत नौटियाल- थाना पुरोला ,कानि0 विजेन्द्र सिंह- थाना पुरोला, एस0ओ0जी0 सामिल रहे ।
विदित हो कि थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार पूर्व में पुरोला थाने के अंतर्गत नौगांव चौकी के इंचार्ज रहे हैं व चौकी इंचार्ज रहते हुए अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया । वर्तमान में थानाध्यक्ष पुरोला बनने पर उनके द्वारा नशे के कारोबारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी है व परिणामस्वरूप नशे के कारोबार पर अंकुश जारी है ।
पुरोला पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगातार लगाए जा रहे अंकुश से आम जनता ने भी राहत ली है । विगत तीन वर्षों से नशामुक्त पुरोला अभियान का नेतृत्व कर रही कांग्रेस नेत्री रेखा नोटियाल जोशी ने पुलिस टीम व थानाध्यक्ष पुरोला के कार्यो की सराहना की है । उन्होंने कहा कि नाश युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है व नशे के सौदागरों पर अगर पहले ही लगाम लग चुकी होती तो आज युवापीढ़ी इसकी आदि नही होती । उन्होंने थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित पुलिस टीम द्वारा नशे का प्रसार रोकने के लिए किये जा रहे उनके प्रयास के उनका आभार जताते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।
0 टिप्पणियाँ