ईमानदारी सबसे अच्छी नीति का परिचय देते हुए फायरकर्मी प्रमोद ठाकुर द्वारा खोये पर्स के बारे मे जानकारी जुटाकर पर्स स्वामी के सुपूर्द किया गया

 

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी


 9नवम्बर की देर सायं को फायर स्टेशन लदाडी उत्तरकाशी में तैनात फायरमैन प्रमोद ठाकुर को पेट्रोल पम्प उत्तरकाशी के पास एक खोया पर्स मिला, जिसमें 2030 रु0 की नगद धनराशि व आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि कागजात थे। फायरकर्मी प्रमोद द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स मालिक के बारे मे जानकारी जुटाते हुये, पर्स को आज  कोतवाली उत्तरकाशी पर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी  के माध्यम से पर्स स्वामी आशीष रावत पुत्र पदम सिंह रावत निवासी बद्रीश कॉलोनी देहरादून के सुपुर्द किया गया। आशीष रावत उपरोक्त द्वारा फायरकर्मी प्रमोद व उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



           *।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ