मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में कल रात्रि मे मनेरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान मनेरी झरने को पास से अरविन्द पंवार पुत्र जबर सिंह पंवार निवासी ग्राम वार्सू तहसील भटवाडी जनपद उत्तरकाशी उम्र 50 वर्ष को 59 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(Soulmate Blue Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना मनेरी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा- कोतवाली मनेरी व कानि0 रमेश नेगी- कोतवाली मनेरी हैं।
*।*
0 टिप्पणियाँ