राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी में छात्र उन्नयन गोष्ठी में शिक्षकों व अभिभावकों ने किया प्रतिभाग । शिक्षक- अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन

 पुरोला, राजकीय इंटर कालेज मोल्टाडी में आज शिक्षक -अभिभावको द्वारा छात्र उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गई व शिक्षक - अभिभावक संगठन व विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।


शिक्षक - अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया व यशबीर सिंह पंवार को अध्यक्ष बनाया गया ।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पर आम सहमति से प्रकाश चन्द को अध्यक्ष चुना गया साथ ही दोनों कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का भी आम सहमति से निर्वाचन किया गया ।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर बत्रा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि  नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से उम्मीद करता हु कि विद्यालय व छात्र हित को देखते हुए विद्यालय के विकास में योगदान व सहयोग देंगे व अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे ।

उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से दोनों कार्यकारिणी को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ