नगर पंचायत पुरोला की नई पहल "नगर पंचायत आपके द्वार" का किया आयोजन। कार्यक्रम में 5 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास।

गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


   पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत शुक्रवार को एक नई पहल की सुरुवात करते हुए पुरोला के वार्ड 01 व 02 पुरोला गांव में नगर पंचायत आपके द्वार व बहुदेशीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जंहा वार्ड के अंतर्गत समस्याओं को सुना गया


वंही बहुदेशीय शिविर के माध्यम से सिंचाई,कृषि, लोकनिर्माण,उधान,राजस्व,व विकासखण्ड से सम्बंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष नगर पंचायत हरिमोहन नेगी ने पुरोला वार्ड 01 व 02 में गौ सदन,

खेल मैदान,शौचालय,रास्ता,नाली निर्माण सहित हाइड्रोलिक जैविक-अजैविक कूड़ा वाहन सहित कुल 1 करोड़ 35 लाख रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किये वंही दूसरी ओर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 1.56 करोड़ ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, 43.48 लाख पार्क निर्माण,1 करोड़ पहाड़ी शैली में  कार्यालय भवन निर्माण,5.22 लाख कूड़ा एकत्रीकरण हॉल व 97.70लाख कुल लगभग 4 करोड़ 2 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर पंचायत आपके द्वार के साथ बहुदेशीय शिविर लगाए जाने का मुख्य मकसद लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही नगर पंचायत के माध्यम से करवाये जा रहे व प्रस्तावित सभी जनहित निर्माणकार्यों की जानकारी हो सके व पारदर्शिता बनी रहे।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श व स्मार्ट नगर पंचायत बनाने को लेकर नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि व कर्मचारी दृढसंकल्पित हैं उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी प्रस्तावित विकास कार्यों को बहुत शीघ्रता से करवाने को हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित पूर्व अध्यक्ष पीएल हिमानी, जयेन्द्र सिंह राणा,विहारी लाल,शाह,अष्टम सिंह असवाल,पूर्व पार्षद बिजेंद्र नेगी,सीमा नाथ, दिनेश उनियाल,किशन सिंह,रविन्द्र ,सुखवीर सिंह असवाल विभागों के प्रतिनिधि आदि कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ