गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला :
पुरोला व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष एवं महामंमी पद पर दो दो लोग मैदान में रह गये है ।
इससे पुर्व अध्यक्ष पद के लिए बलदेव सिह रावत, वृजमोहन सिंह चौहान तथा जयेंद सिंह रावत ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी, बलदेव सिंह रावत के नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर दो तथा महामंत्री पद पर भी अंकित पंवार तथा विकास राणा मैदान में रह गये है ।
जबकि उपाध्यक्ष पद दीपक नौडियाल पर तथा कोषाध्यक्ष पद पर अमित चौहान तथा प्रचार मंत्री में सतीश चौधरी का एक नाम होने से इनका निर्विरोध होना तय हो गया है । चारों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद मुकाबला कड़ा हो गया है ।
इन दो पदों के लिए कुल 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
व्यापार मंडल चुनावों के लिए आज पुरोला नगर में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न एवं वोटरलिस्ट भी उपलब्ध करवा दी गई है ।
यहां अध्यक्ष पद पर बृजमोहन सिंह
चौहान तथा जयेंद्र सिंह रावत ने नामांकन कराए। जबकि महामंमी पद के लिए विकास राणा तथा अंकित पंवार ने नामांकन करवाया । उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा प्रचार मंत्री पद के लिए एक एक प्रत्याशी होने के कारण इन तीनों का निर्विरोध चुना जाना तय है ।
चुनाव समिति ने बताया कि 19 सितंबर प्रात : आठ बजे से तीन बजे तक तहसील परिसर में चुनाव संपन्न होगे । उसी दिन देर सांय मतदान के वाद मतगणना के साथ विजयी प्रत्याशी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कीया जायेगा । नामांकन प्रक्रिया में चुनाव समिति के डाक्टर चतर सिंह चौहान, कबूल सिंह पंवार, सुरेंद्र रावत, हरदेव सिंह राणा, अरविंद खंडुरी, सुनील भंडारी, तिलक रमोला आदि ने भी सहयोग किया।
वहीं, नामांकन के बाद आज से प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकनी भी शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ