बारह सूत्री मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने सरकार को जगाने के लिए बुद्धिसुधी यज्ञ कर ब्लॉक कार्यालय में धरना प्रदर्शन व तालाबंदी की

 मोरी, बारह सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड प्रधान संगठन प्रदेशभर में धरना - प्रदर्शन व तालाबंदी कर रहा है । मोरी में भी ब्लाक प्रधान संगठन विकासखण्ड कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व तालाबंदी कर रहा है । इसी क्रम  मोरी ब्लॉक पहुँचे प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह रावत व उत्तरकाशी जनपद की ज़िला कार्यकरणी  के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । 


प्रताप रावत ने इस अवसर पर प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 15 वें वित्त में की गई कटौती समस्त ग्राम पंचायतों के साथ अन्याय है व हम इस अन्याय के खिलाफ तब तक संघर्ष करेंगे जब तक कटौती को वापस नहीं किया जाता हैं ।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रधान संगठन के जिला महासचिव ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत को कॉमन सर्विस सेंटर के धन देने के निर्देश तो दिए गए हैं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सिर्फ गिनती के कॉमन सर्विस सेंटर गतिमान है । विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जनहित में सभी ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की मांग संगठन द्वारा की जा रही है ।


इसके बाद 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को जगाने के लिए बुद्धिसुधी यज्ञ किया गया ।

एवं अपनी 12 सुत्रिय माँगो के लेकर विकासखण् डमोरी  में तालाबंदी एवं सरकार को जगाने के लिए बुद्धिसूद्धि यज्ञ किया गया ।  कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मोरी मनोज चौहान, अनूप राणा,दीपेंद्र नेगी,राजबीर, सुरेन्द्र, बृजपाल रजवार, स्यालिक राम भट्ट,अनिल पंवार,धर्मबीर पंवार, नरेश चौहान,महेश नौटियाल, अरबिंद पंवार,अंकित रावत प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ