पंडित शांति प्रसाद सेमवाल बने सेवा भारती के जिलाध्यक्ष, कार्यकारणी का विस्तार शांति प्रसाद को सहमंत्री का दायित्व दिया गया

 पुरोला, सेवा भारती की जिला  इकाई की संघ भवन पुरोला में बैठक आहूत की गई ।


बैठक की अध्यक्षता पं शांन्ति प्रसाद सेमवाल   ने की । बैठक में सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री  देवराज  द्वारा सेवा भारती के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि जैसा संगठन का नाम है उसी के अनुरूप कार्य है , देश व समाज की सेवा करना हमारे संगठन का मूल उद्देश्य है ।


 उन्होंने कहा चाहे आपदा हो या कोई महामारी संगठन पीड़ितों तक राहत पहुंचाने, बीमारों की सेवा करना व जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना हो संगठन सदैव तत्पर रहता है । 

विज्ञापन

विज्ञापन

इसके अलावा लोगो को स्वरोजगार करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी संगठन के माध्यम से दिया जाता है । बैठक को सेवा भारती के जिला सरंक्षक आचार्य लोकेश बडोनी द्वारा भी सम्बोधित किया गया, उन्होंने सभी से संगठन व राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा भारती के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।


बैठक में  जिला कार्यकारिणी का गठन कर पंडित शांति प्रसाद सेमवाल को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया ।   

जिला अध्यक्ष पं शांन्ति प्रसाद सेमवाल  ने जानकारी देते हुए कहा है की सेवा भारती के सहमंत्री शान्ति प्रसाद विजल्वाण , उपाध्यक्ष राधाकृष्ण बडोनी , जयवीर केंतुरा, खुशीराम गोंड, अवतार सिंह ।  मातृ मण्डल की अध्यक्ष मीना सेमवाल , मंत्री  अम्बिका देवी, सहमंत्री युवा भारती विपिन चोहान,उपाध्यक्ष दीपक कुमार को दायित्व दिया गया है ।

बैठक में संघ के जिला प्रचारक  अनुप  व  कमलेश्वर प्रसाद नोटियाल भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ