भाजपा नेता दुर्गेश लाल ने मोरी, पुरोला व नौगांव के राशन से वंचित परिवारों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर अपर निदेशक खाद्यान्न को ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण राशन से वंचित परिवारों को राशन देने के लिए निर्देशित कराया

 देहरादून, भाजपा नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी दुर्गेश लाल ने आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर उनको मोरी, पुरोला व नौगांव में राशनकार्ड ऑनलाइन प्रकिर्या में हुई गड़बड़ी से अवगत कराया ।


नमोन्यूज़ से बातचीत करते हुए दुर्गेश लाल ने बताया कि क्षेत्र की विषम भौगोलिक दृष्टि के बावजूद खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों की गलती का खामियाजा यहां के लोगो को भुगतना पड़ रहा है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

लगभग हर गांव से 10-15 परिवारों के राशन कार्ड ऑनलाइन नही किये गए हैं , जिस कारण लोगो को कोविड महामारी के दौर में राशन से वंचित होना पड़ा । इस सम्बंध में जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित खाद्यान्न विभाग के सभी अधिकारियों से राशन से वंचित परिवारों को राशन देने की मांग बार बार की गई लेकिन अधिकारियों ने जनता की सुनवाई करने में कोई तत्परता नही दिखाई ।


उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अपर निदेशक खाद्यान्न को फोन कर तत्काल उन सभी परिवारों को राशन देने के लिए निर्देशित किया है जो विभाग की गलती के कारण राशन से वंचित हो गए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ