देहरादून से यमुना पुल तक टनल बनाये जाने लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

देहरादून, यमुनाघाटी , टोन्स व कमलघाटी में बढ़ते ट्रैफिक से क्षेत्र में वाहाज़ाहि को सुगम बनाने को लेकर राजपुर रोड देहरादून से यमुनापुल तक टनल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है ।


आज इस सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा सिंह रावत चन्द्रमणि ने प्रधानमंत्री को देहरादून से यमुना पुल तक टर्नल बनाये जाने को लेकर पत्र लिखा है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से जहां यमुना, टोन्स व कमलघाटी में आवाजाही सुगम होगी वही हिमाचल प्रदेश के शिमला व किन्नौर की दूरी भी कम हो जाने से यहां से पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा होगा । जिससे पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय बृद्धि होगी व हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा ।

उन्होंने क्षेत्र  की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को लगता है कि यह टर्नल बननी ज़रूरी तो आप टनल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस पहल को बढ़ाने के लिए सहयोग करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ